मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

१६२/२५.५.१५

यक्ष - प्रधान मंत्री जी ने कहा है कि हम कफन के पैसे में बीमा दे रहे है , आखिर ये बीमा क्या है ?
युधिष्ठिर - बीमा एक खौफनाक स्वप्न है जिससे आँखें नही मूंदनी चाहिये | इसे आँखें खोल कर देखना चाहिये | बीमा मृतक का जेहनी सुकून और उसके परिवार के लिए सबसे बड़ा आश्वासन है ........
यक्ष - कफ़न क्या है ?
युधिष्ठिर - वर्तमान में , यूँ तो कफन मृतक को भी कुछ न कुछ बेच देने का फन है परन्तु यह अकेला ऐसा व्यापार है जो जीते जी न सही लेकिन आदमी के मरने बाद उसकी गरिमा का सम्मान करता है ......
यक्ष - राज्य और उसके नागरिक के सम्बन्धों की कसौटी क्या होनी चाहिये ?
युधिष्ठिर - एक मानवीय राज्य न्यूनतम तौर पर , अपने नागरिकों के बीमे और कफन जिम्मा स्वयं उठाता है या नही ....यह राज्य और उसके नागरिकों के बीच सम्बन्ध की कसौटी होनी चाहिये ......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें