मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

27 June 2015 ·

यक्ष -
क्या भारत हॉकी का ओलम्पिक गोल्ड फिर से जीत सकता है ?
युधिष्ठिर -
बिलकुल ! बस , मैदान में उन सलाहियतों को एक साथ इस्तेमाल करना है जो हमारे अंदर आलरेडी कूट कूट कर भरी है | जिसका हम रोज़ अभ्यास भी करते है | यानि......रेलवे क्रासिंग खुलने के बाद जैसी स्पीड हम जेनरेट करते है , वैसी स्पीड .....ट्रैफिक जाम से निकलने की कोशिश के समय बाइक ड्रिबल जैसी हम दिखाते हैं , वैसी स्किल ......कालेज गोइंग गर्ल्स को उनके क्लास मेट्स जैसा मार्क करके रखते है , वैसी मार्किंग ........और एक मजदूर जितनी हाड तोड़ मशक्कत करने वाला स्टेमिना ........ यदि ऐसा मैदान में हम कर पाए तो ओलम्पिक गोल्ड फिर से जीतने से भारत को कोई नही रोक सकता ...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें