मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

16 June 2015 ·

यक्ष -
मीडिया ट्रायल क्या है ?
युधिष्ठिर -
जब आरोप लगने के साथ ही चार्ज फ्रेम हो जाए और ओपन कोर्ट में सुनवाई चालू हो कर दो चार सुनवाई में फैसला आ जाए तो उसे मीडिया ट्रायल कहते हैं |
यक्ष -
यह तो न्याय के हक में बिलकुल आदर्श स्तिथि है , तब इसमें बुराई क्या है ?
युधिष्ठिर -
इसमें बुरा कुछ भी नहीं है बस् एक छोटा सा पेंच है कि इसमें मात्र चंद लोगों को ही अपने वकील या पैरोकारों के जरिये अपने केस की पैरवी करने की सहूलियत मिल पाती है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें