मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

2 June 2015 ·



यक्ष -
नैसर्गिक गुण किसे कहते हैं , गाना और रोना इन दोनों को क्या नैसर्गिक गुण कहा जा सकता है ?
युधिष्ठिर -
जी ! बिलकुल कहा जा सकता है | आदमी जिन्दा रहे इसके लिए प्रकृति ने उसे कुछ नैसर्गिक गुण प्रदान किये हैं | कहते हैं , गाना और रोना सबको आता है | ऐसा इसलिए हैं कि गाना श्रम का बोझ कम करता है और रोना गम का ......श्रम और गम यह दोनों आदमी की जिंदगी में अपरिहार्य हैं लिहाजा प्रकृति ने मनुष्य को यह दो विलक्षण गुण प्रदान किये हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें