मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

17 June 2015 ·



यक्ष -
पूंजीवाद के छद्म को उघाड़ने वाला सबसे सटीक उदाहरण कौन सा प्रोडक्ट है ?
युधिष्ठिर -
टंगस्टन फिलामेंट वाला बल्ब .......विगत एक डेढ़ दशक से तो इसके दाम स्थिर है .....मात्र दस रुपया रिटेल प्राइस....
सरकारें एनर्जी पालिसी के तहत अलबत्ता इसे फेज आउट कर रही हैं लेकिन यह उद्योग अपनी मौत नही मर रहा .......इसके बावजूद कि बाकी रा मेटीरियल , टंगस्टन , अल्युमीनियम , सीसे आदि के दाम और फैक्ट्री की रनिंग कास्ट , बिजली , लेबर , पैकिंग मेटीरियल , ट्रांसपोर्ट , बिचौलियों की कड़ियाँ , सब कुछ उसी तरह मुनाफे के तर्क से चल रहे हैं ....
ये गुत्थी समझ में आ जाए बस् ....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें