सोमवार, 18 जनवरी 2016

१५४/ २३.५.१५

यक्ष -
दिल्ली में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच क्या विवाद हो रहा है ? इस विवाद से क्या सबक मिलता है ?
युधिष्ठिर -
कोई विवाद नही हो रहा है बस् .....होड़ लगी है , कि कौन आगे कौन पीछे ....
दरअसल , दिल्ली में राज्यपाल और मुख्य मंत्री दोनों यू पी पी सी एस का इम्तिहान दे रहे है | राज्यपाल की सेटिंग अच्छी थी सो उसने हमेशा की तरह चुप्पे से परचा आउट करवा लिया और उत्तर भी मालूम कर लिया ...लगा दनादन साल्व करने लगा ....ज्यादा लिहो लिहो हुआ तो पेपर सेटर ने पूरा पेपर खुद ही आउट कर दिया ...ये साबित करने के लिए कि नजीब इसलिए पास हुआ क्योंकि उसने पूरा पर्चा सही सही साल्व किया था .......विश्वास न हो तो देख लो ...इसमें सब नोटिफाइड है ........
अब पेपर सेटर को क्या मालूम कि नजीब को पास कराने के लिए उसकी तो वाट लग गई ...मने क्लीयर हो गया कि नजीब नही बल्कि पेपर सेटर ही परदे के पीछे अपने आदमी को एक तरह से डिक्टेट कर रहा था ........
इस विवाद से हमे यह सबक मिलता है कि बंदर के हाथ मे उस्तरा नही देना चाहिये वरना वह अपनी ही नाक काट लेता है ...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें