सोमवार, 18 जनवरी 2016

१२५ / ७.५.१५

यक्ष -
कुत्ते को एक रूपक के तौर पर प्रयोग करने की होड़ क्यों मची हुई है ? इसका प्रयोग कब और क्यों किया जाता है ?
युधिष्ठिर -
यह भयवश किया जाता है |जो ,  इस आशंका में जीते है कि कहीं कुत्ते की जगह उन्हें ही बतौर रूपक न इस्तेमाल कर लिया जाए तो इस सम्भावना को शेष करने हेतु  , वह इसे प्रीएम्प्ट करने के लिए , इसका पहले ही प्रयोग कर लेते है ताकि बाद में ऐसे किसी भी प्रयोग को कुंठा की उपज करार दिया जा सके | यह सहज मानव स्वभाव है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें