यक्ष -
अरुणा शानबाग की त्रासदी का उजला पक्ष क्या है ?
युधिष्ठिर -
अरुणा शान बाग तो असंख्य यौन हिंसा पीड़ितों की जमात में एक संख्या मात्र ही थी मगर , अरुणा शानबाग त्रासदी का उजला पक्ष तो के ई एम हस्पताल की वे गुमनाम नर्सें है जिन्होंने उसे अपनी औलाद से बढ़कर पाला पोसा , उसकी देखभाल की , हस्पताल प्रशासन की उसे निकालने की कोशिशों को नाकाम किया , उसकी इच्छामृत्यु की याचिका का विरोध किया ......
यानि ऐसे काम किये , जो असाधारण थे | ऐसे काम जो परिहार्य थे ...यानि सेवा का दिखावा नही ...मनुष्य होने का सुबूत भर देना नही........ जिसे कहते हैं , असली इंसान होना ...वो हैं वे ..
अरुणा शानबाग की त्रासदी का उजला पक्ष क्या है ?
युधिष्ठिर -
अरुणा शान बाग तो असंख्य यौन हिंसा पीड़ितों की जमात में एक संख्या मात्र ही थी मगर , अरुणा शानबाग त्रासदी का उजला पक्ष तो के ई एम हस्पताल की वे गुमनाम नर्सें है जिन्होंने उसे अपनी औलाद से बढ़कर पाला पोसा , उसकी देखभाल की , हस्पताल प्रशासन की उसे निकालने की कोशिशों को नाकाम किया , उसकी इच्छामृत्यु की याचिका का विरोध किया ......
यानि ऐसे काम किये , जो असाधारण थे | ऐसे काम जो परिहार्य थे ...यानि सेवा का दिखावा नही ...मनुष्य होने का सुबूत भर देना नही........ जिसे कहते हैं , असली इंसान होना ...वो हैं वे ..
हम , जो एक सनसनीखेज खबर में दिलचस्पी रखते है और हर खबर में कोई चेहरा
ढूंढते है , सो हिंसा जो असाधारण हो ,जुल्म जो असाधारण हो तिस पर इसका
कोई चेहरा भी हो , तो क्या बात है .......
परन्तु मानवता जो असाधारण हो उसके प्रति जरा चुप ही रहते हैं ......क्योंकि उसका कोई एक चेहरा नही होता ....जो अलग से चमके | ये नर्सें असल में वो उजाला है जो आदमीयत की राह रोशन करता है ...अच्छा ही है कि ये उतनी चमकीली नही कि चकाचौंध पैदा करे ...
परन्तु मानवता जो असाधारण हो उसके प्रति जरा चुप ही रहते हैं ......क्योंकि उसका कोई एक चेहरा नही होता ....जो अलग से चमके | ये नर्सें असल में वो उजाला है जो आदमीयत की राह रोशन करता है ...अच्छा ही है कि ये उतनी चमकीली नही कि चकाचौंध पैदा करे ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें