सोमवार, 18 जनवरी 2016

१४२/ २०.५.१५

यक्ष - 'कभी लोग सोचा करते थे कि उन्होंने पिछली जिंदगी में क्या खराब काम किए, जिसकी वजह से वे भारत में पैदा हो गए।' क्या तुम इस बयान से सहमत हो ?
युधिष्ठिर - बिलकुल ......दो सौ फीसदी सहमत ..
यक्ष - लेकिन क्यों ?
युधिष्ठिर - '
क्योंकि यह , आज के दौर का सबसे सच्चा बयान है ......सचमुच ,हमने बहुत सारे खराब काम किये हैं | यह सिलसिला आज़ादी के फौरन बाद बापू की हत्या से शुरू हुआ और मुसलसल चलता आ रहा है | अब शर्मिन्दगी से भी क्या होगा ...खराब कामों की तो सजा मिलती है .....सो मिल रही है ..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें