सोमवार, 18 जनवरी 2016

१२९/ ९.५.१५

यक्ष -
चेतक की जयंती कब है ? उसकी जयंती पर छुट्टी कब घोषित होगी ?
युधिष्ठिर -
चेतक तो बस् एक भाव है | रोज पैदा होता है रोज मरता है | वैसे आप जिस चेतक का जिक्र कर रहे है उस का जन्म उसकी पुण्यतिथि के दिन हुआ था | न मरता न चर्चा होती | कुछ नायक ऐसे भी होते है जिनके जन्मदिन की छुट्टी नही होती क्योंकि अपने राजा को बचाते बचाते उन्ही की छुट्टी हो जाती | हमेशा हमेशा के लिए .......ऐसे लोगों की कोई जाति नही होती वह तो बस् जनमानस के भावजगत में जीवित रहते है स्थूल जगत सिर्फ उन पे सवारी गांठता है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें