यक्ष -
जशोदा बेन किसका नाम है और यह कौन हैं ?
युधिष्ठिर -
जशोदा बेन किसी का नाम नही है | जशोदा बेन एक नामवाची संज्ञा नहीं है , जशोदा बेन व्याकरण की दृष्टि से स्त्रीलिंग , बहुवचन और जातिवाचक संज्ञा है | असंख्य जशोदा बेन हिदुस्तान के लगभग हर गाँव कस्बो और शहरों में मौजूद अपने पति की आस और मंगलकामना में रत यूँ ही जरा ज्वर ग्रस्त हो शनैः शनैः कवलित हो जाती हैं |
यह न विधवा है , न परित्यक्ता है , न ब्याहता हैं , न तलाक शुदा है , यह स्त्रियों की ऐसी जाति है जिसे इस भय से कोई श्रेणी नही दी गई है ताकि उसके कर्तव्य और अधिकार न परिभाषित किये जा सकें ..
जशोदा बेन किसका नाम है और यह कौन हैं ?
युधिष्ठिर -
जशोदा बेन किसी का नाम नही है | जशोदा बेन एक नामवाची संज्ञा नहीं है , जशोदा बेन व्याकरण की दृष्टि से स्त्रीलिंग , बहुवचन और जातिवाचक संज्ञा है | असंख्य जशोदा बेन हिदुस्तान के लगभग हर गाँव कस्बो और शहरों में मौजूद अपने पति की आस और मंगलकामना में रत यूँ ही जरा ज्वर ग्रस्त हो शनैः शनैः कवलित हो जाती हैं |
यह न विधवा है , न परित्यक्ता है , न ब्याहता हैं , न तलाक शुदा है , यह स्त्रियों की ऐसी जाति है जिसे इस भय से कोई श्रेणी नही दी गई है ताकि उसके कर्तव्य और अधिकार न परिभाषित किये जा सकें ..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें