सोमवार, 18 जनवरी 2016

१४४/ २१.५.१५

यक्ष -
पूरा एक साल बीत गया कोई घोटाला सामने नही आया ?
युधिष्ठिर -
वो घोटाला ही क्या जो होते ही सामने आ जाए .....
घोटाला कहते ही उसे हैं जो पूरी तरह घोट लिया जाए , घोटाले उजागर तब होता है जब यह घोटाला पच नही पाता और देर सबेर उल्टी होने लगती है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें