यक्ष -
राजन ! तुम कर्म से क्षत्रिय नही लगते , तुम्हारी जाति क्या है ?
यक्ष -
राजन ! मुख्तार अब्बास नकवी कौन हैं और इस समय इतनी सुर्खी क्यों बटोर रहे हैं ?
युधिष्ठिर -
मुख्तार अब्बास नकवी एक कुंठित स्पोर्ट्स कमेंटेटर है | ये वही कमेंटेटर हैं ,जिन्होंने योगी आदित्यनाथ और साक्षी महराज आदि खिलाडियों की परफार्मेंस के मद्देनज़र कभी कमेन्ट किया था कि...
राजन ! तुम कर्म से क्षत्रिय नही लगते , तुम्हारी जाति क्या है ?
यक्ष -
राजन ! मुख्तार अब्बास नकवी कौन हैं और इस समय इतनी सुर्खी क्यों बटोर रहे हैं ?
युधिष्ठिर -
मुख्तार अब्बास नकवी एक कुंठित स्पोर्ट्स कमेंटेटर है | ये वही कमेंटेटर हैं ,जिन्होंने योगी आदित्यनाथ और साक्षी महराज आदि खिलाडियों की परफार्मेंस के मद्देनज़र कभी कमेन्ट किया था कि...
.'' एक तरह की सांप्रदायिक प्रतियोगिता चल रही है कि सांप्रदायिकता का
चैंपियन कौन है। इस तरह की प्रतियोगिता में लगे लोगों को समझना चाहिए कि
देश इस तरह की बातों को स्वीकार नहीं करता और खारिज करता है।''
अपनी वर्तमान औकात देख , अचानक उन्हें बोध हुआ कि इस खेल में कमेंटेटर बने रहने से कोई फायदा नही सो उन्होंने खुद ही इस प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला किया है | खैर ! उन्हें नही मालूम कि टीम में जगह नहीं है और कितने नए और प्रतिभाशाली खिलाड़ी आलरेडी टीम में सेलेक्ट हो चुके हैं जो कप्तान के चहेते भी है ,और बेहतरीन फ़ार्म में भी हैं | मुख्तार अब्बास को बेंच पर भी जगह मिल जाए तो गनीमत है |
अपनी वर्तमान औकात देख , अचानक उन्हें बोध हुआ कि इस खेल में कमेंटेटर बने रहने से कोई फायदा नही सो उन्होंने खुद ही इस प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला किया है | खैर ! उन्हें नही मालूम कि टीम में जगह नहीं है और कितने नए और प्रतिभाशाली खिलाड़ी आलरेडी टीम में सेलेक्ट हो चुके हैं जो कप्तान के चहेते भी है ,और बेहतरीन फ़ार्म में भी हैं | मुख्तार अब्बास को बेंच पर भी जगह मिल जाए तो गनीमत है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें