सोमवार, 18 जनवरी 2016

१३३ / ११.५.१५

यक्ष -
क्या भारत में न्याय पालिका स्वतंत्र है ?
युधिष्ठिर -
जी ! भारत में न्याय पालिका पूरी तरह स्वतंत्र है | अपनी स्वतंत्रता बचाए रखने के लिए उसने मदर्स डे पर भी जयललिता अम्मा का ख्याल नहीं किया | उन्हें भी उसने मदर्स डे बीत जाने के बाद ही कोई तोहफा दिया ताकि उसकी स्वतंत्रता और विश्वसनीयता पर कोई उंगली न उठा सके

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें