यक्ष -
बाबा साहेब कौन हैं ..?
युधिष्ठिर -
बाबा साहब , आर्यावर्त के पुश्तैनी गाँवों के उन घरों की थूनियों और धरनियों के जखीरे का नाम है , जो अब गिर चुके है | यह पूरा गांव ही उजाड पड़ा है | इतिहास , जब राज -राजेश्वरों के युग में प्रवेश कर रहा था तब हस्तिनापुर के राजप्रासाद के चाकरों ने इसकी हिफाज़त की जिम्मेवारी ली और इसे अपने पास आज तक सम्भाल के रखा है | आज भी जब कभी , किसी भूडोल के प्रभाव में इस राज प्रसाद की नींव दरकने लगती है , कंगूरे हिलने लगते है तो इसे बचाने में यही उपकरण काम आते हैं |
बाबा साहेब कौन हैं ..?
युधिष्ठिर -
बाबा साहब , आर्यावर्त के पुश्तैनी गाँवों के उन घरों की थूनियों और धरनियों के जखीरे का नाम है , जो अब गिर चुके है | यह पूरा गांव ही उजाड पड़ा है | इतिहास , जब राज -राजेश्वरों के युग में प्रवेश कर रहा था तब हस्तिनापुर के राजप्रासाद के चाकरों ने इसकी हिफाज़त की जिम्मेवारी ली और इसे अपने पास आज तक सम्भाल के रखा है | आज भी जब कभी , किसी भूडोल के प्रभाव में इस राज प्रसाद की नींव दरकने लगती है , कंगूरे हिलने लगते है तो इसे बचाने में यही उपकरण काम आते हैं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें