सोमवार, 2 नवंबर 2015

९७ / २६ /४/१५

यक्ष -
लोग कह रहे हैं की चाँद उल्टा दिख रहा है , क्या लोग पागल हो गए हैं | पागल होने का सिम्पटम क्या है और यह लक्षण प्रकट होते ही क्या करना चाहिये
युधिष्ठिर-
लोग अपने हिसाब से ठीक कह रहे हैं , पगलाने का पहला सिम्पटम है चाँद उल्टा दिखना .......जिन्हें ऐसा दिख रहा है उन्हें फौरन पागलखाने मे भर्ती करना चाहिये ........ये भूकम्प , सुनामी आदि आपदाओं के स्वयम्भू भविष्य वक्ता और अफवाह फैलाने में माहिर होते है , ऐसे लोगो को जंजीर में जकड कर रखें ये कहीं जाने न पायें .....क्योंकि ये दुनिया के सबसे जीनियस लोग है ......जो कोई न कर पाया ये कूढ़मगज कर रह होते हैं .....और अफवाहें जहाँ सुनायी दिखाई पड़े ..वहीं गाड़ दें .....इतना प्रिकाशन फौरन लेना चाहिये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें