सोमवार, 2 नवंबर 2015

८६ / २१/४/१५

यक्ष - भक्ति क्या है ?
युधिष्ठिर - भक्ति , गरीबी की तरह ही एक मानसिक अवस्था है जिसमे भगवान के कह देने मात्र से ३०० का माल , १०० रु का हो जाता है | भक्ति , भगवान की सबसे बड़ी नेमत है ...यह दुःख में सुखी होने , पीटे जाने पर स्नेहिल स्पर्श का , गरियाए जाने पर प्रवचन का आस्वाद कराती है ......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें