सोमवार, 2 नवंबर 2015

६९ /१२ /४/१५

यक्ष -
टाइम्स नाऊ क्या है ?
युधिष्ठिर -
यह एक एक स्पोर्ट्स चैनल है जिसमें प्राइम टाइम में , डब्लू डब्लू ई फाईट दिखाई जाती है | इसमें खिलाड़ी घूँसा लात जो भी करना होता है उसे मुँह से करते है | इसकी खासियत यह है कि इसमें रेफरी खुद एक पक्ष लेकर सबसे ज्यादा लात घूँसा चलाता है , फाउल की सीटी भी बजाता है और फैसला भी देता है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें