यक्ष -
सरकार के क्या काम है ?
युधिष्ठिर -
सरकार के मुख्यतः चार काम है , जो निम्न है ..
१. यह बताना है कि किसान , न राम भरोसे रहे , न सरकार भरोसे |
२. आत्महत्या करने वाले को कायर और अपराधी करार देना |
३.घोषणा द्वारा स्पष्ट करना कि ऐसे अपराधियों की सरकार कोई मदद नही करेगी |
४. संसद की कैंटीन में किसान द्वारा उपजाए अन्न ग्रहण के बाद ' अन्नदाता सुखी भव ' का दस्तावेजीकरण करना ..ताकि सनद रहे |
क्योंकि होता यह है कि , मुंह से दिए गये बयान ऑटोमेटिकली खुद को तोड़ मरोड़ लेते है और मुंह से बाहर आते ही खुद सन्दर्भ से भी बाहर हो जाते है | बाद में बार बार बताने पर भी लोग मानते नही ... देर हो जाती है|
सरकार के क्या काम है ?
युधिष्ठिर -
सरकार के मुख्यतः चार काम है , जो निम्न है ..
१. यह बताना है कि किसान , न राम भरोसे रहे , न सरकार भरोसे |
२. आत्महत्या करने वाले को कायर और अपराधी करार देना |
३.घोषणा द्वारा स्पष्ट करना कि ऐसे अपराधियों की सरकार कोई मदद नही करेगी |
४. संसद की कैंटीन में किसान द्वारा उपजाए अन्न ग्रहण के बाद ' अन्नदाता सुखी भव ' का दस्तावेजीकरण करना ..ताकि सनद रहे |
क्योंकि होता यह है कि , मुंह से दिए गये बयान ऑटोमेटिकली खुद को तोड़ मरोड़ लेते है और मुंह से बाहर आते ही खुद सन्दर्भ से भी बाहर हो जाते है | बाद में बार बार बताने पर भी लोग मानते नही ... देर हो जाती है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें