यक्ष - '' आप '' का भविष्य कैसा है ?
युधिष्ठिर -
आप का भविष्य बहुत उज्जवल और उर्ध्वमुखी है खास तौर से ताज़ा छंटनी के बाद | पहले उनके यहाँ प्रशांत भूषण जैसे लोग हुआ करते थे जिन्हें पार्टी में किसी मकाम तक पहुँचने के लिए सालों साल क़ानून की शिक्षा , उसका अभ्यास और जनहित में उपयोग किया जाना लगभग पूर्वशर्त थी |आज यह मकाम , यहाँ तक कि मंत्रिपद भी इस पार्टी में बिना पढे लिखे , फर्जी डिग्री के सहारे हासिल हो सकता है | इतने कम समय इतना योग्य हो जाने की टेक्नोलजी एक चमत्कारिक उपलब्धि है | इसके बाद दिल्ली वासियों के भीतर इस पार्टी के उज्ज्वल भविष्य को प्रति आस्था और बढ़ गई है |
युधिष्ठिर -
आप का भविष्य बहुत उज्जवल और उर्ध्वमुखी है खास तौर से ताज़ा छंटनी के बाद | पहले उनके यहाँ प्रशांत भूषण जैसे लोग हुआ करते थे जिन्हें पार्टी में किसी मकाम तक पहुँचने के लिए सालों साल क़ानून की शिक्षा , उसका अभ्यास और जनहित में उपयोग किया जाना लगभग पूर्वशर्त थी |आज यह मकाम , यहाँ तक कि मंत्रिपद भी इस पार्टी में बिना पढे लिखे , फर्जी डिग्री के सहारे हासिल हो सकता है | इतने कम समय इतना योग्य हो जाने की टेक्नोलजी एक चमत्कारिक उपलब्धि है | इसके बाद दिल्ली वासियों के भीतर इस पार्टी के उज्ज्वल भविष्य को प्रति आस्था और बढ़ गई है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें