यक्ष -
मध्य वर्गीय बुद्धि वैभव का बुद्धि वंचना में उत्परिवर्तन कैसे होता है ?
युधिष्ठिर-
आपकी प्रश्न कला के आतंक से आक्रान्त हुए बिना , मैं इसे मध्यवर्गीय भोलापन मात्र कहूँगा , क्षमा करें ... यह वास्तव में , उन राजनीतिक वक्तव्यों की रौ में बह जाने की क्रिया है , जिन वक्तव्यों के जरिये यह शिक्षा दी जाती है कि अलां फलां मुद्दों पर कोई राजनीति नही होनी चाहिये |जब कि यह वास्तविक राजनीतिक मुद्दे होते है जिन्हें वर्तमान राजनीति परिदृश्य से विस्थापित कर देना चाहती है |यह मुद्दे विशुद्ध राजनीतिक विमर्श और समाधान मांगते है |
मध्य वर्गीय बुद्धि वैभव का बुद्धि वंचना में उत्परिवर्तन कैसे होता है ?
युधिष्ठिर-
आपकी प्रश्न कला के आतंक से आक्रान्त हुए बिना , मैं इसे मध्यवर्गीय भोलापन मात्र कहूँगा , क्षमा करें ... यह वास्तव में , उन राजनीतिक वक्तव्यों की रौ में बह जाने की क्रिया है , जिन वक्तव्यों के जरिये यह शिक्षा दी जाती है कि अलां फलां मुद्दों पर कोई राजनीति नही होनी चाहिये |जब कि यह वास्तविक राजनीतिक मुद्दे होते है जिन्हें वर्तमान राजनीति परिदृश्य से विस्थापित कर देना चाहती है |यह मुद्दे विशुद्ध राजनीतिक विमर्श और समाधान मांगते है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें