शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015

यक्ष-युधिष्ठिर सम्वाद -7/16-03-15

यक्ष - थिंक टैंक क्या होता है .....?
युधिष्ठिर - कोई जनविरोधी या विवादित बिल को पास कराने के एन पहले या बाद जिस गैर मुद्दे को उछाल के उसे डिफ्लेक्ट या डिफ्यूज किया जा सके , ऐसे मुद्दों की पहचान करने या मैन्युफैक्चर करने वाले समूह को को थिंक टैंक कहते है ......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें