शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015

यक्ष-युधिष्ठिर सम्वाद -25/26/03/15

यक्ष - जनता की राय में आज का मैच कौन जीतेगा ??
युधिष्ठिर - इस पर जनता एक राय नही है , भारतीय राष्ट्रवादी के अनुसार भारत , आस्ट्रेलियाई राष्ट्र्वादी के अनुसार आस्ट्रेलिया , अन्तर्राष्ट्रीयतावादी की कोई राय ही नही है , बस् दोनों देशो के राजनीतिज्ञ एकमत है .....
यक्ष - राजनीतिज्ञों की राय क्या है ?
युधिष्ठिर - उनकी राय में न यह आस्ट्रेलिया की जीत होगी न इण्डिया की जीत बल्कि यह क्रिकेट जीत होगी .......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें