रविवार, 17 मई 2015

५/५/१५

'' लाजिम है की हम भी फेंकेंगे .......हम फेंकेंगे '' .....1/15
......................................................................
गडकरी जी के अभिनव प्रयोग की अपरम्पार सफलता के मद्दे नज़र देश में '' शौचालय निर्माण परियोजना '' अनिश्चित काल के लिए स्थगित की जाती है | टीवी पर शौचालय निर्माण सम्बन्धी विज्ञापनों को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है | इसकी जगह अद्यतन स्थगित '' देवालय निर्माण परियोजना '' शीघ्र घोषित होगी | इसके अलावा जगह जगह , पहले से बने हुए सुलभ शौचालयों को रैन बसेरे में तब्दील का दिया जाएगा |
एतद्द्वारा यह भी घोषित किया जाता है कि देश के समस्त छोटे या बड़े , ऐतिहासिक अथवा सामान्य, राजकीय अथवा निजी सभी प्रकार के बाग बगीचों , उद्यानों की हरियाली बनाए रखने की जिम्मेवारी अब से जनसामान्य की होगी | जन सामान्य को बिना दो लोटा पानी पिए घुसने नही दिया जाएगा और ऐसे हर व्यक्ति को पांच बार विसर्जन के पश्चात ही बाहर निकलने दिया जाएगा | वी आई पी और अति वी आई पी लोगो को घर से कैन और छोटे ड्रमों में भर का लाने की छूट होगी |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें