यक्ष -
हे राजन ! तम्बाकू खाने पीने के क्या क्या फायदे हैं ....
हे राजन ! तम्बाकू खाने पीने के क्या क्या फायदे हैं ....
युधिष्ठिर -
अनेकों फायदे है परन्तु उन फायदों को गिनाने का क्या फायदा जिसे आजकल मीडिया में लोकतंत्र के मंदिर के पुजारी प्रसाद की तरह बाँट रहे है | ..सो अज्ञात फायदे बता रहा हूँ
.
पहला यह है कि यह आपके भीतर आकस्मिक ऊर्जा का स्त्रोत उत्पन्न कर देता है | तलब लगने पर आपके भीतर हनुमान सी ऊर्जा आ जाती है , इसके लिए आप समुद्र लांघ सकते है , परबत उखाड सकते हैं | आप का मन कहेगा .....
का चुप साधि रहा बलवाना , आधी रात स्टेशन से तनी गुटका तो लाना ...( और आप चल देंगे )
.
पहला यह है कि यह आपके भीतर आकस्मिक ऊर्जा का स्त्रोत उत्पन्न कर देता है | तलब लगने पर आपके भीतर हनुमान सी ऊर्जा आ जाती है , इसके लिए आप समुद्र लांघ सकते है , परबत उखाड सकते हैं | आप का मन कहेगा .....
का चुप साधि रहा बलवाना , आधी रात स्टेशन से तनी गुटका तो लाना ...( और आप चल देंगे )
दूसरा ये कि आपके भीतर लोगों की नज़र से बचने के नुस्खे और हुनर दोनों पैदा हो सकते है यानि आप एक बेहतर जासूस हो सकते है |
तीसरा , आप घर के हर कोने अंतरे को उपयोगी बना देते है ...
चौथा , ये कि यदि आप इसे छोड़ देते हैं तो आप , बहु-उद्धृत , जिन्दा मिसाल बन सकते है , बीवी की नजर में आप अचानक बहुत महान हो जाते है , उसकी मोहब्बत में फर्क साफ़ दिखाई पड़ने लगेगा जिसे आप महसूस कर सकते है , बच्चों के लिए आप एक आदर्श पिता यानि वो तमाम दुर्लभ चीज़ें आप हासिल कर सकते है जो आप जैसे नालायक ने खुद भी कभी सपने में नही सोचा होगा ........बस् इसके लिए पहले इस अमल को अपनाना होगा .....हाँ , इसके बाद आप किसी को कहीं भी प्रवचन भी दे सकते है ..........
बुराई एक .........फायदे अनेक ......
बुराई एक .........फायदे अनेक ......
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें