मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

१६६/२७.५.१५

यक्ष -
मोदी का कोई तोड़ एन डी ए सरकार में है , यदि है तो सिद्ध करो ...
युधिष्ठिर -
जी हाँ है न , नितिन गडकरी ...उनके सूट के हर जेब में करोड़ों करोड की अनूठी योजनाये होती है .....मैं उनके विसर्जित जल सिंचाई परियोजना की बात नही करता , फिर भी हमें याद है कि उन्होंने नेशनल हाई वेज के दोनों ओर २०० करोड पेड़ लगाने का वादा किया था | इसके अलावा हाई वेज बनाने में आड़े आने वाले , हरे भरे बड़े बड़े पेड़ों को उखाड कर दूसरी जगह जस का तस प्रत्यारोपित करने की बात भी की थी | आज अच्छे दिनों की गर्मी में मैं उन पेड़ों की छाँव में लोगों को हमेशा के सोते हुए देख रहा हूँ | कितना अच्छा फील हो रहा है | अब , उन्होंने बिहार में पचास हजार करोड की सडकें बनाने की घोषणा की है | मैं तो बहुत आशान्वित हूँ उनकी प्रतिभा और क्षमता से ......अच्छे दिनों की इतनी आशा तो नमो भी नही जगा पाते हैं ..चुनाव से पहले ...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें